मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas starrer adipurush premiere canceled at tribeca film festival
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 3 जून 2023 (16:09 IST)

अमेरिका में रद्द हुआ प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का प्रीमियर

अमेरिका में रद्द हुआ प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का प्रीमियर | prabhas starrer adipurush premiere canceled at tribeca film festival
adipurush : साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहे हैं। ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' का प्रीमियर अमेरिका में भी होने वाला है। आदिपुरुष की अमेरिका में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
 
वहीं अब खबर आ रही है कि अमेरिका में होने वाला प्रीमियर रद्द हो गया है। पहले ये प्रीमियर 13 जून होने वाला था लेकिन बाद में इसे दो दिन आगे खिसकाया गया। अब ये प्रीमियर पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। इस फेस्टिवल में फिल्म का प्रस्तावित दूसरा शो भी अब नहीं होने की आशंका भी बढ़ गई है।
 
टी सीरीज ने पिछले महीने 'आदिपुरुष' का ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर का ऐलान किया था। इस प्रीमियर के लिए प्रभास ने अपना अमेरिका टूर भी बना लिया था। लेकिन अब ये प्रीमियर कैंसिल हो गया। आदिपुरुष करीब 70 देशों में एक साथ अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। 
 
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नजर आने वाले हैं। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
महाभारत के शकुनी मामा अस्पताल में भर्ती, जानिए अब कैसी है गुफी पेंटल की तबीयत