बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prabhas Instagram account disappears is it hacked or deactivated
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (15:26 IST)

प्रभास का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक हुआ गायब, फैंस को सताई चिंता

प्रभास का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक हुआ गायब, फैंस को सताई चिंता | Prabhas Instagram account disappears is it hacked or deactivated
Prabhas Instagram Account: साउथ सुपरस्टार प्रभास को फिल्म 'बाहुबली' से दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सालार' और 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर सुर्खियों मे हैं। इसी बीच वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट कोलेकर भी चर्चा में आ गए हैं।
 
दरअसल, प्रभास का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक से गायब हो गया है, जिसके बाद उनके फैंस टेंशन में हैं। कई फैंस कयास लगा रहे शायद उनका अकाउंट हैक हो गया है। वहीं कई लोगों का कहना है कि एक्‍टर ने खुद ही अपना अकाउंट डीएक्‍ट‍िवेट या डिलीट कर लिया है। 
 
प्रभास या उनकी टीम की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। वैसे प्रभास बेहद कम ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें प्रभास इन दिनों निर्देशक मारुति की फिल्‍म की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा, वह नाग अश्विन की फिल्‍म 'कल्कि 2898 एडी' में भी नजर आने वाले हैं। वहीं प्रभास की फिल्म 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान खोया उर्वशी रौटेला का गोल्ड आईफोन, एक्ट्रेस ने मांगी मदद