• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pooja bhatt is comeback on screen on r balki film chup
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जनवरी 2022 (15:10 IST)

फिल्म 'चुप' से कमबैक कर रहीं पूजा भट्ट, बोलीं- खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं...

फिल्म 'चुप' से कमबैक कर रहीं पूजा भट्ट, बोलीं- खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं... - pooja bhatt is comeback on screen on r balki film chup
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट लंबे समय बाद आर बल्कि की फिल्म 'चुप' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में पूजा भट्ट के साथ सनी देओल, दुलकर सलमान और श्रेया धनवंतरी भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।


इस फिल्म को लेकर पूजा भट्ट बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं। पूजा भट्ट ने कहा, मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैं इस युवा जुनूनी दुनिया और उद्योग में स्क्रीन पर अपनी वापसी कर रही हूं। वर्ना 49 साल की उम्र में किसको इतना दमदार किरदार निभाने को मिल सकता है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वक्त बदल रहा है और आज 90 के दशक की तुलना में कहीं ज्यादा अवसर हैं। हम डिजिटल के माध्यम से एक नई भाषा बोलते है और बॉलीवुड के इसे पकड़ने की जरूरत है।
 
पूजा भट्ट ने कहा, आर बाल्की अपने शानदार निर्देशन के लिए जाने जाते हैं और उनकी एक अलग तरह की निगाहें है। इसी लिए जब ये प्रोजेक्ट मेरे पास आया, तो मैंने इसके लिए हां कर दिया।
 
बता दें कि फिल्म चुप आर बाल्की की पहली एक्शन थ्रिलर स्टाइल की फिल्म है। आर बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण होप प्रोडक्शंस और राकेश झुनझुनवाला प्रणब कपाड़िया द्वारा किया जा रहा है। अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है। 
 
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना ने शुरू की अपनी अगली फिल्म 'एन एक्शन हीरो' की शूटिंग