बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. payal rohatgi arrested by rajasthan policekoena mitra and reema kagti sangram singh tweet
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (11:52 IST)

पायल रोहतगी के बचाव में आईं कोएना मित्रा और रीमा कागती, पति संग्राम सिंह ने भी की पीएम मोदी से यह अपील

Payal Rohatgi
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पायल रोहतगी को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए हिरासत में लिया गया है। पायल के हिरासत में लिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की इस कारवाई पर प्रतिक्रियाएं आने लगी।

कई लोगों ने पुलिस की इस कारवाई को सभी बताया तो कई इसे अभिव्यक्तिकी आजादी के खिलाफ बता रहे हैं। अब पायल के सपोर्ट में सीजन 13 की कंटेस्टेंट कोएना मित्रा और निर्देशक रीमा कागती भी आ गई हैं। 
 
कोएना मित्रा ने सोशल मीडिया पर पायल रोहतगी के ट्वीट को रिट्वीट किया है। कोएना मित्रा ने लिखा, 'अपना नाम बदलकर हाफिज सईद रख लो। इसके बाद कांग्रेस आपको सैल्यूट करेंगा। शर्म करो कांग्रेस सरकार।'
 
रीमा कागती ने ट्विटर पर लिखा, 'आज तक पायल रोहतगी ने जो कहा उससे मैं कभी सहमत नहीं हुई। मुझे लगा कि वह बेवकूफ हैं। लेकिन एक लोकतंत्र में किसी को अरेस्ट करने के लिए यह तो कोई वजह नहीं हुई।'

वहीं विवादित वीडियो मामले में पायल की गिरफ्तारी के बाद उनके पति संग्राम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। संग्राम सिंह ने ट्वीट किया 'क्या कांग्रेस रूलिंग स्टेट में ये अभिव्यक्ति की आजादी है? सर कृपया इस तरफ ध्यान दीजिए।'

बता दें कि पायल रोहतगी ने अपनी गिरफ्तारी की खबर देते हुए ट्वीट किया था, मुझे मोतीलाल नेहरू पर वीडियो बनाने पर राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये वीडियो मैंने गूगल से सूचना लेकर बनाई थी। अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है।
 
पायल के खिलाफ राजस्थान यूथ कांग्रेस के महासचिव चर्मेश शर्मा ने बूंदी जिले के सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। पायल पर आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ममता गुप्ता ने कहा- पायल रोहतगी पर केस रजिस्टर कर डिटेन किया गया है।
ये भी पढ़ें
'पति पत्नी और वो' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा दूसरा वीकेंड?