रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pavitra rishta is back with season 2 ankita lokhande shaheer sheikh played lead role
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जुलाई 2021 (16:28 IST)

अंकिता लोखंडे ने शुरू की 'पवित्र रिश्ता 2' की शूटिंग, मानव के किरदार में सुशांत की जगह नजर आएगा यह एक्टर

अंकिता लोखंडे ने शुरू की 'पवित्र रिश्ता 2' की शूटिंग, मानव के किरदार में सुशांत की जगह नजर आएगा यह एक्टर - pavitra rishta is back with season 2 ankita lokhande shaheer sheikh played lead role
पॉपुलर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। अर्चना के रूप में अंकिता लोखंडे और मानव के रूप में सुशांत सिंह राजपूत हर भारतीय परिवार की सर्वोत्कृष्ट बहू और बेटे बन गए। इस शो के सेट पर ही दोनों का प्यार भी परवान चढ़ा था। 

 
अब इस शो का दूसरा सीजन आने जा रहा है। एकता कपूर इस शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रही हैं। शो में अंकिता लोखंडे अर्चना के किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं सुशांत की जगह शहीर शेख मानव के किरदार में नजर आएंगे। 
 
पवित्र रिश्ता सीजन 2 की पहली झलक भी सामने आ गई है। अंकिता लोखंडे ने शहीर शेख के साथ शूटिंग सेट से तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में ये दोनों सितारे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
तस्वीर शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा, कभी-कभी सामान्य जीवन में हम सबसे असाधारण प्रेम कहानियां पाते हैं। जल्द ही जी5 पर आने वाले पवित्र रिश्ता में मानव और अर्चना की असाधारण प्रेम कहानी को देखें। 
 
अभिनेता से निर्माता बनी भैरवी रायचुरा की 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन डिजिटल श्रृंखला का नेतृत्व करेगी जो 55 दिनों के लिए विशेष रूप से जी5 पर उपलब्ध होगी, जिसके बाद यह ALTBalaji पर भी उपलब्ध होगी। नंदिता मेहरा द्वारा निर्देशित निकिता धोंड, गौतम हेगड़े और रितु भाटिया द्वारा लिखित डिजिटल श्रृंखला का निर्माण जल्द ही शुरू होगा।
 
पवित्र रिश्ता में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे, हितेन तेजवानी, आशा नेगी, ऋत्विक धनजानी, करण वीर मेहरा और अन्य शामिल थे। जहां उषा नाडकर्णी सविता देशमुख (मानव की मां) के रूप में वापसी कर रही हैं, वहीं निर्माता दूसरे सीज़न के अन्य कलाकारों के संबंध में चुप्पी साधे हुए हैं।
 
ये भी पढ़ें
जावेद-सलीम की जोड़ी पर बन रही डॉक्यूमेंट्री में सलमान खान के साथ नजर आएंगे फरहान अख्तर