शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Pathaan Trailer out Shah Rukh Khan and Deepika Padukon look stunnig with high octane action
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (11:49 IST)

पठान का ट्रेलर रिलीज: धमाकेदार एक्शन की मिली झलक, शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की जोरदार केमिस्ट्री

पठान का ट्रेलर रिलीज: धमाकेदार एक्शन की मिली झलक, शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की जोरदार केमिस्ट्री - Pathaan Trailer out Shah Rukh Khan and Deepika Padukon look stunnig with high octane action
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान की मूवी पठान का ट्रेलर सामने आ ही गया। फिल्म के बैनर यशराज फिल्म्स ने पहले फिल्म के दो गाने रिलीज किए और फिल्म के रिलीज होने के ठीक 15 दिन पहले ट्रेलर जारी किया है। वैसे फिल्म की पब्लिसिटी तो जबरदस्त तरीके से हो ही गई है और ट्रेलर को सामने लाकर केवल फैंस को खुश करने की कोशिश की गई है। 
 
पठान एक एक्शन मूवी है और 2023 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में से एक है। चार साल बाद किंग खान की बड़े परदे पर वापसी हो रही है। साथ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं। 'बेशरम रंग' में दीपिका के बोल्ड लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है। 
ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन की झलक दिखाई गई है। जमीन से लेकर तो आसमान तक शाहरुख और जॉन एक-दूसरे का सामना करते नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस अवतार भी दिखाई दिया है और शाहरुख के साथ उनकी केमिस्ट्री जोरदार दिखाई दे रही है। 
 
देशप्रेम का तड़का भी लगाया गया है और शाहरुख खान के मुंह से जय हिंद भी सुनने को मिला है। डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे सशक्त कलाकार की झलक भी ट्रेलर में मिली है। 
 
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होगी। इसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी डब कर रिलीज किया जा रहा है।