मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. parineeti chopra speaks about her previous relationship
Written By

ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं परिणीति चोपड़ा, बोलीं- जिंदगी का सबसे खराब समय था

ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं परिणीति चोपड़ा, बोलीं- जिंदगी का सबसे खराब समय था - parineeti chopra speaks about her previous relationship
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में काम किया। इसका निर्देशन भी मनीष शर्मा ने किया था। दोनों के अफेयर की कई खबरें सामने आई थीं, बाद में दोनों अलग हो गए।


एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड का नाम लिए बिना बताया कि वह ब्रेकअप के बाद वह टूट गई थीं, लेकिन बाद में धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो गया है।
 
परिणीति ने बताया, 'मैं दिल टूटने के एक लंबे दौर से गुजर चुकी हूं और मुझे लगता है कि यह एक ही बार हुआ होगा। ईमानदारी से कहूं तो, मैं बहुत परेशान थी। वह मेरी लाइफ का सबसे बुरा समय था क्योंकि मैंने तब तक इस तरह के रिजेक्शन का सामना नहीं किया था। उस समय मुझे अपने परिवार की सबसे ज्यादा जरूरत थी।'

परिणीति चोपड़ा ने कहा, लेकिन यदि परिपक्वता के मामले में कुछ भी बदला है, तो यह सब उसी के कारण है। मैं भगवान को यह मेरी लाइफ के शुरुआती स्टेज में देने के लिए धन्यवाद देती हूं।
 
परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में नजर आने वाली हैं। इसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट दिखेंगी। फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं। इसे लेकर लोगों का रिस्पॉन्स भी अच्छा है। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए तैयारी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
बुल्गारिया रवाना हुए खतरों के खिलाड़ी 10 के कंटेस्टेंट, ये सितारे आएंगे नजर