मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pari screening cancel in respect of sridevi
Written By

श्रीदेवी के निधन पर 'परी' ने रोकी अपनी स्क्रीनिंग

श्रीदेवी के निधन पर 'परी' ने रोकी अपनी स्क्रीनिंग - pari screening cancel in respect of sridevi
श्रीदेवी के निधन से दुखी हुए बहुत से कलाकारों ने अपनी होली पार्टी रद्द कर दी तो तो किसी ने अपनी फिल्म की शूटिंग रोक दी। खबर है कि अनुष्का शर्मा की 'परी' की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रोक दी जाएगी। 
 
अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म 'परी' 2 मार्च को होली के मौके पर रिलीज़ होने वाली है। श्रीदेवी के सबको छोड़कर चले जाने पर क्रीअर्ज एंटरटेनमेंट ने फैसला लिया है कि वे 'परी' की स्पेशल स्क्रीनिंग कैंसल कर देंगे जो कि 28 फरवरी को होने वाली थी। 

निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के मुताबिक हम सभी की प्यारी और लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी के असमय चले जाने से शॉक्ड हैं और सभी का दिल टूट गया है। उनकी याद और विरासत का सम्मान करने के लिए क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने अपनी फिल्म परी की स्क्रीनिंग को कैंसल करने का फैसला लिया है, जो कि पहले 28 फरवरी के लिए तय किया गया था।
 
फिल्म 'परी' एक हॉरर फिल्म है जिसमें अनुष्का शर्मा लीड हैं। इसकी टैग लाइन है 'दिस होली, बी सेफ'। फिल्म 2 मार्च को ही रिलीज़ होगी, लेकिन इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग नहीं होगी। अनुष्का के फैंस को उनकी फिल्म का बेहद इंतज़ार है। 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी-बोनी-अनिल की साथ की गई फिल्में