• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. paresh rawal called by kolkata police for questioning over his cook fish for bengalis remark
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (12:02 IST)

बंगालियों पर‍ टिप्पणी कर मुश्किल में फंसे परेश रावल, कोलकाता पुलिस ने किया तलब

बंगालियों पर‍ टिप्पणी कर मुश्किल में फंसे परेश रावल, कोलकाता पुलिस ने किया तलब | paresh rawal called by kolkata police for questioning over his cook fish for bengalis remark
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और बीजेपी नेता परेश रावल एक बयान की वजह से मुश्‍किलों में घिर गए हैं। बीते दिनों परेश रावल ने गुजरात में एक चुनावली रैली के दौरान बंगालियों पर टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद परेश रावल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई थी। 

 
पूर्व सांसद और माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने इस मामले पर पुलिस को शिकायत की थी। अब कोलकाता पुलिस ने परेश रावल को पूछताछ के लिए 12 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक तलतला पुलिस थाने में पेश होने के लिए तलब किया है। 
 
खबरों के अनुसार एक्टर पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस भेजा है। बता दें कि परेश रावल ने रैली के दौरान कहा था, गुजरात के लोग महंगाई को सहन करेंगे, लेकिन पड़ोस में 'बांग्लादेशियों और रोहिंग्या' को नहीं।' एक्टर ने इस दौरान 'मछली पकाने' के स्टीरियोटाइप का इस्तेमाल किया।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
क्या 'कांतारा' की सफलता के बाद होम्बले फिल्म्स की अगली फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान? जानिए सच