सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pankaj tripathi web series criminal justice adhura sach trailer out
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अगस्त 2022 (15:45 IST)

'क्रिमिनल जस्टिस : अधूरा सच' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी सीरीज

'क्रिमिनल जस्टिस : अधूरा सच' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी सीरीज | pankaj tripathi web series criminal justice adhura sach trailer out
डिज्नी प्लस हॉटस्टार अपनी वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' का नया सीजन लेकर आ रहा है। 'क्रिमिनल जस्टिस : अधूरा सच' में पंकज त्रिपाठी ने वकील माधव मिश्रा के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया है। सीरीज का निर्माण बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा किया है। 

 
शो में श्वेता बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता, देशना दुगड़ और गौरव गेरा भी हैं। शो में क्या माधव मिश्रा अपने मुवक्किल के बारे में अपनी शंकाओं और अवरोधों को दूर कर पाएंगे? दर्शकों को बहुत ही जल्दी इन सभी सवालों का जवाब मिलने वाला है।
 
इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। साथ ही सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 26 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। 
 
निर्देशक रोहन सिप्पी जो दूसरी बार इस सीरीज का निर्देशन कर रहें है, ने कहा, क्रिमिनल जस्टिस ने डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर दर्शकों के दिलों तक पहुंचने की अपनी अपार क्षमता को पहले ही साबित कर दिया है। इस सीजन के साथ, हम विजुअल स्पेक्टल के साथ शो को बड़ा और बेहतर बनाने के लिए तैयार हैं। इस सीजन में, हम देखते हैं कि माधव मिश्रा एक मजबूत इरादों वाले वकील लेखा के साथ आमने-सामने आते हैं, जो उन्हें लगातार अपने निशाने पर हैं। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक इस बिल्कुल नए सीजन को कैसे लेते है।
 
पंकज त्रिपाठी ने माधव मिश्रा के सार को डिकोड करते हुए कहा, माधव मिश्रा को दर्शकों के लिए जो चीज भरोसेमंद बनाती है, वह यह है कि वह हर किसी के वकील के रूप में सामने आते हैं। मुश्किल कॉन्सेप्ट्स को सरल बनाने की उनकी क्षमता जो परामर्श मांग रहा है उसे आसान बनाती है। क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच में, वह एक बहुमुखी वकील बन जाता है, जो उस क्लाइंट के लिए अलग-अलग काम करता है, जिसके इरादे के बारे में वह अनिश्चित है। 
ये भी पढ़ें
फटी हुई टीशर्ट पहनकर मानुषी छिल्लर ने फ्लॉन्ट की अपनी ब्रालेट, तस्वीरें वायरल