रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Pankaj Tripathi, Mirzapur 2, Ludo, Bollywood
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (13:10 IST)

पंकज त्रिपाठी एक साल तक गैंगस्टर नहीं बनेंगे

पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी कितने बेहतरीन एक्टर हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि वे टाइप्ड होते जा रहे हैं और एक जैसे रोल और एक्टिंग कर रहे हैं। यह किसी एक्टर के लिए अच्छी बात नहीं है और पंकज भी शायद इसी बात को महसूस कर रहे हैं। 
 
पंकज ने फैसला लिया है कि वे एक साल तक किसी फिल्म या वेबसीरिज में गैंगस्टर का रोल अदा नहीं करेंगे। हाल ही में मिर्जापुर 2 और लूडो फिल्म में पंकज गैंगस्टर के रोल में नजर आए थे। 
 
पंकज का कहना है कि ये दोनों लगभग एक साथ देखी जा रही है इसलिए भी लग रहा है कि वे एक जैसे रोल कर रहे हैं। जबकि आने वाली फिल्मों में वे वकील, क्रिकेट मैनेजर और मजदूर के रोल में दिखाई देंगे। 
 
गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में पंकज ने गुंजन के पिता का रोल अदा किया था जो अपनी बेटी के सपने पूरे करने में उसकी सहायता करता है। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए लेंगे दो करोड़ रुपये रोज!