शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrat bharucha nominated for best actress at asian content awards
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (14:43 IST)

नुसरत भरूचा को मिला बड़ा सम्मान, 'एशियन कंटेंट अवार्ड्स' में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए हुईं नॉमिनेट

Nushrat Bharucha
प्यार का पंचनामा, आकाशवाणी, सोनू के टीटू की स्वीटी, ड्रीम गर्ल और छलांग जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं नुसरत भरूचा अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। नुसरत भरूचा ने 'अजीब दास्तान' में राज मेहता द्वारा निर्देशित 'खिलौना' शॉर्ट फिल्म में अपने अभिनय से बहुत प्रशंसा हासिल की। 

 
इस शॉर्ट फिल्म में नुसरत ने मीनल का किरदार निभाया। उस फिल्म के लिए उन्हें एशियाई कंटेंट अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है। एशियन कंटेंट अवार्ड्स 2021 द्वारा मान्यता प्राप्त होना, उनकी उपलब्धियों में शामिल हो चुका है। 
 
एसीए एशियाई क्षेत्र में उत्कृष्ट कंटेंट और प्रतिभाशाली कलाकारों को मान्यता देकर अधिक ओरिजिनल प्रोडक्शन और बेहतर क्रिएटिव को प्रोत्साहित करने के लिए बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की प्रतिबद्धता है। इस साल के विजेताओं की घोषणा जल्द की जाएगी।
 
नुसरत ने यह खबर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, मैं बहुत खुश हूं की बुसान फिल्म फेस्टिवल ने अपने तीसरे एशिया कंटेंट अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं अपना नाम अलग अलग देश की टैलेंटेड अभिनेत्रियों के साथ देखते हुए।
 
अजीब दास्तान एक एंथोलॉजी फिल्म है जिसमे चार छोटी फिल्में है। नुसरत राज मेहता की फिल्म 'खिलौना' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बनर्जी भी नजर आए। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों नुसरत भरुचा के पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वह छोरी, हुड़दंग, रामसेतु और जनहित में जारी जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
जॉन अब्राहम की फिल्म 'फोर्स' को हुए 10 साल, विद्युत जामवाल ने किया था बॉलीवुड डेब्यू