सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nisha Bano reacts on wedding rumors with Diljit Dosanjh says I am married to Sameer Mahi
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2024 (12:46 IST)

दिलजीत दोसांझ की शादी की सच्चाई आई सामने, निशा बानो बोलीं- मैं पत्नी हूं लेकिन...

कियारा आडवाणी के एक पुराने इंटरव्यू के बाद कयास लगने लगे कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है

Nisha Bano reacts on wedding rumors with Diljit Dosanjh says I am married to Sameer Mahi - Nisha Bano reacts on wedding rumors with Diljit Dosanjh says I am married to Sameer Mahi
Diljit Dosanjh marriage Truth: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दिलजीत अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद रखते हैं। लेकिन कियारा आडवाणी के एक पुराने इंटरव्यू के बाद कयास लगने लगे कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है।
 
सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ की पंजाबी सिंगर निशा बानो के साथ एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही थी। इस तस्वीर में निशा बानो दुल्हन के गेटअप में नजर आ रही हैं और सिंगर उनके बगल में खड़े हैं। अब सिंगर निशा बानो ने दिलजीत के साथ शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NISHA BANO (@nishabano)

निशा बानो ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी और दिलजीत की वायरल हो रही तस्वीर को शेयर करते हुए पोस्ट शेयर किया है। निशा ने लिखा, कोई मुझसे भी पूछ लो। उन्होंने मुझे किसी की पत्नी बना दिया। यह खबर वायरल हो रही है और लोग मुझे वीडियो और फोटोज में टैग कर रहे हैं। पंजाबी लोग जानते हैं कि मैं समीर माही की पत्नी हूं, लेकिन कौन यह बात बॉलीवुड को समझाएगा?
 
निशा बानो की पोस्ट से साफ है कि वह दिलजीत दोसांझ की पत्नी नहीं हैं। दिलजीत दोसांझ जल्द ही फिल्म 'क्रू' में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है। 
 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस कन्नड़ फेम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध रूप से बच्ची गोद लेने का लगा आरोप