मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Neha Dhupia, Rodies
Written By

नेहा धूपिया का पार्क में हाथ पकड़ लिया और...

नेहा धूपिया का पार्क में हाथ पकड़ लिया और... - Neha Dhupia, Rodies
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हाल ही में अपने साथ हुए एक बुरे अनुभव को साझा किया है। अभिनेत्री से टॉक शो होस्ट बन चुकीं नेहा बांद्रा में एक समुद्र के किनारे जॉगर्स पार्क में जॉगिंग कर रही थी तभी एक अजनबी आदमी ने उनके पास आकर उनका हाथ पकड़ लिया और उसकी मदद के लिए भीख मांगने लगा। बाद में पता चला कि वह आदमी लोकप्रिय टीवी शो रोडीज के लिए ऑडिशन करना चाहता था। इस आदमी को उम्मीद थी कि नेहा उसे शो में लेने के लिए मान जाएंगी। 
 
नेहा ने वह वाकया याद करते हुए बताया कि मुझे अगले साल के रोडीज के लिए एंट्रीज आ रही हैं और लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि यह मेरे कंट्रोल में नहीं है। मुझे जॉगर्स पार्क में एक अजीब आदमी मिला जिसने मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे रोडीज में लेने के लिए भीख मांगने लगा। 
ये भी पढ़ें
फिर नजर आएंगी 'धूम 2' वाली सेक्सी ऐश्वर्या राय