शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aishwarya Rai Bachchan, Fanney Khan, Prerna Arora, Rakesh Omprakash Mehra, Atul Manjrekar
Written By

फिर नजर आएंगी 'धूम 2' वाली सेक्सी ऐश्वर्या राय

फिर नजर आएंगी 'धूम 2' वाली सेक्सी ऐश्वर्या राय - Aishwarya Rai Bachchan, Fanney Khan, Prerna Arora, Rakesh Omprakash Mehra, Atul Manjrekar
अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित और प्रेरणा अरोड़ा और राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्मित फिल्म 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य किरदार के रूप में हैं। ऐश्वर्या राय के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म है जिसके लिए वे काफी मेहनत कर रही हैं। इसके लिए ऐश्वर्या ने उसी योगा ट्रेनर को चुना जिन्होंने उन्हें 'धूम 2' के लिए तैयार किया था। 'धूम 2' में ऐश्वर्या कितनी गजब लग रही थीं यह तो सभी जानते हैं।
 
वैसे फिल्म की शूटिंग शुरू होने में सिर्फ 3 हफ्ते ही बचे हैं इसलिए उनकी योगा ट्रेनर को बहुत ही कम वक्त में काम खत्म करना होगा। फिल्म की शूटिंग पहले मुंबई में होना है। 

इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर भी होंगे। अनिल एक असफल गायक और ऐश्वर्या एक सफल ग्लैमरस गायक रेहाना का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में अनिल और ऐश्वर्या की जोड़ी फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' के 17 साल बाद एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी। इस फिल्म के लिए एक युवा एक्टर को लेना बाकी है, जो ऐश्वर्या के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इसके लिए फिलहाल राजकुमार राव और विक्की कौशल का नाम सामने आ रहा है। 
 
कुछ दिन पहले प्रेरणा अरोड़ा ने ऐश्वर्या की भूमिका और फिल्म के कार्यक्रम के बारे में मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा कि अगले महीने हमारी टीम मुंबई में सेट बनाने का काम शुरू कर देगी और अनिल अगस्त के पहले हफ्ते में शूटिंग शुरू कर देंगे। ऐश्वर्या महीने के आखिर में उनके साथ काम करेंगी। 
 
अक्टूबर तक फिल्म की सारी शूटिंग हो जाएगी। ऐश ग्लैमरस और बेहद स्टाइलिश अंदाज में होंगी। हमने 2 महीने पहले इस स्क्रिप्ट को ऐश्वर्या को दिखाया था और उन्होंने तुरंत हां कर दी थी। प्रेरणा ने यह भी बताया कि इस फिल्म में ऐश्वर्या की भूमिका 'जज्बा' और 'सरबजीत' से काफी अलग होगी। 


 
'फन्ने खां' फिल्म 2000 के डच रिलीज 'एवरीबडी इज फेमस' का हिन्दी रूपांतरण है जिसे 73वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भी नॉमिनेट किया गया था। यह फिल्म एक 17 वर्षीय गायिका की कहानी है जिसका करियर बेरोजगार पिता के बाद शुरू होता है और पिता का सपना भी संगीतकार बनना ही होता है। 
ये भी पढ़ें
जब हैरी मेट सेजल का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन