शॉर्ट्स पहनकर गुलजार से मिलने पहुंची थीं नीना गुप्ता, ट्रोल होने पर कही यह बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बिंदास अंदाज और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। नीना गुप्ता इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।
हाल ही में नीना गुप्ता अपनी ऑटोबायोग्राफी की एक कॉपी लेकर गुलजार साहब के घर पहुंची थीं। इस दौरान वह फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट्स और शर्ट में दिखी थी, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। अब नीना गुप्ता ने कपड़ों को लेकर ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान नीना गुप्ता ने कहा, मुझे समझ नहीं आता कि जब कोई लिखता है कि मुझे ट्रोल किया गया तो ट्रोलिंग की परिभाषा क्या है? क्या इसका मतलब यह नहीं कि बहुत सारे लोग आपकी आलोचना कर रहे हैं। आप देखिए कितने लोगों से मुझे तारीफे मिली। क्या मुझे इन 2-4 लोगों की फिक्र करनी चाहिए?
जब नीना गुप्ता से पूछा गया कि क्या वह उनकी आलोचना करने वालों के लिए कुछ कहना चाहेंगी? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, क्यों? मैं क्यों इन 2-4 लोगों को महत्व दूं, जबकि मेरी तारीफ करने वाले लोग इनके मुकाबले काफी ज्यादा हैं।
बता दें कि 62 साल की नीना गुप्ता अपने स्टाइलिश लुक्स से अक्सर कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं। नीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं।