सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nargis Fakhri, Pregnant, Baby Bump
Written By

क्या नरगिस फाखरी प्रेग्नेंट हैं? मीडिया से छिपा रही हैं चेहरा

क्या नरगिस फाखरी प्रेग्नेंट हैं? मीडिया से छिपा रही हैं चेहरा - Nargis Fakhri, Pregnant, Baby Bump
नरगिस फाखरी बॉलीवुड से लंबे समय से गायब हैं। उनके बारे में थोड़े-थोड़े समय में उदय चोपड़ा के साथ रोमांस की खबरें आती रहती हैं। दोनों में पैच-अप और ब्रेक-अप चलता रहता है। इन दिनों नरगिस फाखरी के बारे में चर्चा है कि वे प्रेग्नेंट हैं। 


 
इस अफवाह को तब बल मिला जब एअरपोर्ट पर नजर आईं। मीडिया से उन्होंने चेहरा छिपाया और बेबी बंप जैसा आभास हुआ। इस वजह से यह खबर जंगल में आग की तरह तेजी से फैली। 


 
नरगिस तक जब बात पहुंची तो उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। नरगिस ने कहा- मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। मेरा वजन सिर्फ खाने से बढ़ गया है। नरगिस को उम्मीद है कि अब इस तरह की बातें बंद हो जाएंगी। 
38 वर्षीय नरगिस सिल्वर स्क्रीन पर आखिरी बार 'बेंजो' (2016) में दिखाई दी थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। 
ये भी पढ़ें
एक दोस्त ने पूछा, मुझे सुख-शांति कब मिलेगी..