• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nargis Fakhri, Azhar, Mohammed Azharuddin, Sangeeta Bijlani
Written By

किसिंग सीन को लेकर नरगिस फाखरी के हाल बेहाल

नरगिस फाखरी
क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन के जीवन पर 'अज़हर' नामक फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फिल्म में अज़हर की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी का किरदार नरगिस फाखरी निभा रही हैं। नरगिस और इमरान हाशमी पर 'बोल दो ना ज़रा' गीत फिल्माया गया है। इमरान है तो किसिंग सीन का फिल्म में होना आवश्यक हो जाता है। इस किसिंग सीन को फिल्माते समय नरगिस के हाल बेहाल हो गए। 
कैसे हुआ ये सब... अगले पेज पर 
नरगिस फाखरी
 

नरगिस का कहना है कि इस गाने की शूटिंग में उन्हें जरा मजा नहीं आया। ढेर सारे किसिंग सीन थे। लगातार किसिंग सीन देते हुए नरगिस की हालत खराब हो गई। एक वक्त तो ऐसा भी आया जब नरगिस को समझ में नहीं आ रहा था कि शूटिंग हो रही है या नहीं, या फिर रिटेक्स हो रहे हैं या उनके साथ कोई मजाक कर रहा है। बड़ी मुश्किल से उन्होंने शूटिंग की। यह फिल्म 13 मई को देखने को मिलेगी। 
देखिए नरगिस का हॉट फोटो... अगले पेज पर 
देखिए नरगिस का हॉट फोटो... अगले पेज पर