• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nana patekar slap fan who tries for selfie during shoot video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2023 (13:23 IST)

सेल्फी लेने आए फैन पर गुस्सा हुए नाना पाटेकर, जड़ा जोरदार थप्पड़

सेल्फी लेने आए फैन पर गुस्सा हुए नाना पाटेकर, जड़ा जोरदार थप्पड़ | nana patekar slap fan who tries for selfie during shoot video goes viral
slap: बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपने फैंस पर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आते हैं। इस बार नाना पाटेकर अपने एक फैन पर इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया। फैन को थप्पड़ मारते हुए नाना पाटेकर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
नाना पाटेकर इन दिनों वाराणसी में अपनी अप‍कमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यहां एक युवक उनके साथ सेल्फी लेने पहुंचा था, लेकिन उस शख्स को नाना ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। नाना पाटेकर ने उस शख्स को थप्पड़ मारकर सेट से भगा दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
वीडियो में दिख रहा है कि नाना पाटेकर गेटअप में रोड़ पर शूटिंग के लिए खड़े हुए हैं। तभी एक युवक उनके बगल में आकर खड़ा हो जाता है और सेल्फी लेने लगता है। इतने में नाना को गुस्सा आ जाता है और वह उस शख्स को सिर पर जोरदार थप्पड़ मार देते हैं। 
 
इसके बाद क्रू मेंबर उस शख्स की गर्दन पकड़कर उसे निकाल देते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर नाना पाटेकर की आलोचना कर रहे हैं। 
 
बता दें कि वाराणसी में नाना पाटेकर निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म जर्नी की शूटिंग वाराणसी के अस्सी घाट, तुलसी घाट, दशाश्वमेध घाट और दशाश्वमेध चौक क्षेत्र में हो चुकी है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
टाइगर 3 की बॉक्स ऑफिस पर धूम, क्या तोड़ेगी जवान का रिकॉर्ड