बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nana Patekar sang a song in Vanvaas revealed at the films trailer launch event
Last Modified: बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (12:59 IST)

वनवास में नाना पाटेकर ने गाया गाना, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हुआ खुलासा

movie vanvaas
'गदर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद निर्देशक अनिल शर्मा अब नई फिल्म 'वनवास' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'वनवास' एक पारिवारिक ड्रामा है, जो पिता और बेटे के रिश्ते की गहराई को दिखाई है। 
 
हाल ही में मेकर्स ने 'वनवास' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ट्रेलर एक ऐसी इमोशनल कहानी की झलक देता है, जो इंसानी रिश्तों की जटिलताओं को दिखाती है। इसमें कमजोरी, मजबूती और अपनेपन की तलाश के सफर को खूबसूरती से पेश किया गया है। 
 
वनवास के ट्रेलर लॉन्च पर दिग्गज नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की मौजूदगी ने इवेंट को खास बना दिया। इवेंट में यह भी खुलासा हुआ कि नाना पाटेकर ने फिल्म के लिए एक गाना गाया है।
 
वनवास के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूरी टीम एक साथ नजर आई। इवेंट की सबसे खास बात ये रही कि नाना पाटेकर ने मंच पर सिंगर शान के साथ गाना गाया। परफॉर्मेंस के दौरान शान ने बताया कि नाना पाटेकर ने फिल्म के लिए एक गाना भी गाया है। 
 
बता दें कि ये बात फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को बेशक बढ़ाने वाली है। फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट, प्रोड्यूस और लिखा है। ये फैमिली के कॉन्सेप्ट को नए तरीके से दिखाती है, जहां रिश्ते सिर्फ खून से नहीं, बल्कि प्यार और अपनापन से बनते हैं। 'वनवास' 20 दिसंबर को ज़ी स्टूडियोज द्वारा दुनिया भर में रिलीज हो रही है। 
ये भी पढ़ें
पुष्पा 2 : द रूल की रिलीज से पहले अल्लू अर्जुन के फैंस को लगा झटका, रात के शोज हुए कैंसिल