बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naga chaitanya drives prabhas kalki 2898 ads robotic car bujji
Last Modified: रविवार, 26 मई 2024 (12:55 IST)

नागा चैतन्य ने की कल्कि 2898 एडी की हाईटेक कार बुज्जी की सवारी, बोले- सारे रूल्स तोड़ दिए...

Movie Kalki 2898 AD
naga chaitanya drives bujji: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का फैंस बेबस्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म के नए कैरेक्टर 'बुज्जी' की झलक दिखाई है। बुज्जी एक हाईटेक रोबोटिक कार है। ये एक छोटा रोबोट या AI डिवाइस जैसा है।
 
हाल ही में नागा चैतन्य ने बुज्जी की सवारी की। वैजयंती मूवीज ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नागा चैतन्य बुज्जी में बैठकर राइड कर रहे हैं। क्लिप में चैतन्य अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। नागा चैतन्य ने कहा, मैं अभी भी शॉक में हूं। आपने इंजीनियरिंग के सारे रूल्स तोड़ दिये हैं।
 
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, देखिये कौन बुज्जी से मिला नागा चैतन्य। उम्मीद करता हूं कि आपकी राइड मजेदार रही होगी। चैतन्य ने इसे रीशेयर किया है और इसे शानदार बताया है। 
 
उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैंने कभी भी ऐसा कुछ इमेजिन नहीं किया था। इस विजन को रियलिटी में बदलने के लिए पूरी टीम को सलाम करता हूं। यह वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं है। बुज्जी के साथ चिल करके मजा आया।
 
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, दीशा पाटनी, अमिताभ बच्चन और कमल हासन अहम किरदार में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
राजकुमार राव बोले- मनोरंजन से भरपूर होगी मिस्टर एंड मिसेज माही