• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mohenjo Daro, Hrithik Roshan, Akshay Kumar, Rustom, Box Office
Written By

Box Office: कैसा रहा मोहेंजो दारो का पांचवां दिन

मोहेंजो दारो
रितिक रोशन अभिनीत 'मोहेंजो दारो' न केवल अक्षय कुमार की 'रुस्तम' से पिछड़ गई, बल्कि जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है उससे यह साबित हो गया है कि फिल्म अपने निर्माताओं और वितरकों को घाटा देगी।
फिल्म ने पहले दिन 8.87 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 9.60 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 12.07 करोड़ रुपये, चौथे दिन 10.36 करोड़ रुपये और पांचवे दिन लगग 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पांच दिनों का कुल योग होता है लगभग 43.90 करोड़ रुपये। 
 
फिल्म के बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया नकारात्मक है लिहाजा फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 75 करोड़ से भी कम रहने की उम्मीद है। 
ये भी पढ़ें
OMG... काजोल ने 'दबंग 3' ठुकराई!