• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mithun chakraborty admitted in hospital son gave fathers health update
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मई 2022 (13:07 IST)

अस्पताल के बेड पर लेटे मिथुन चक्रवर्ती की तस्वीर हुई वायरल, मिमोह ने दिया पिता का हेल्थ अपडेट

अस्पताल के बेड पर लेटे मिथुन चक्रवर्ती की तस्वीर हुई वायरल, मिमोह ने दिया पिता का हेल्थ अपडेट | mithun chakraborty admitted in hospital son gave fathers health update
बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती को बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं। 

 
मिथुन चक्रवर्ती की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। 
 
इसी बीच मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अपने पिता की हेल्थ अपडेट दी है। मिमोह ने बताया कि मिथुन, किडनी में स्टोन से पीड़ित थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
 
उन्होंने कहा, यह वायरल तस्वीर अस्पताल की ही है, जिसमें वह बेहोशी की हालत में बेड पर लेटे हुए हैं। हालांकि अब उनकी सेहत ठीक है और वह अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती आखिरी बार फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आए थे। वह जल्द ही एक बंगाली फिल्म में नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
इस वजह से सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा ने 'होम शांति' में काम करने के लिए भरी हामी