शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mirzapur 2, Isha Talwar, Hot Photos
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (13:11 IST)

मिर्जापुर के कालीन भैया की बहू की बिंदास अदाएं

मिर्जापुर 2
मिर्जापुर सीजन 2 में कालीन भैया की बहू माधुरी यादव का किरदार ईशा तलवार ने निभाया। ईशा ने अपनी खूबसूरती के बल पर तो सभी का ध्यान आकर्षित किया ही, साथ में दिखाया कि वे एक्टिंग करना भी अच्छे से जानती हैं। 


 
मुख्यमंत्री के पिता की बेटी माधुरी वक्त आने पर कालीन भैया को ही राजनीति का पाठ पढ़ाते हुए खुद मुख्यमंत्री बन जाती हैं। माधुरी का पति मुन्ना शादी की रात ही बता देता है कि उसने मजबूरीवश शादी उसके साथ की है, लेकिन बाद में वह खुद माधुरी का दीवाना बन जाता है और यह कालीन भैया के लिए दूसरा झटका रहता है। 


 
माधुरी के किरदार के रूप में सीरिज में ईशा हमेशा सिर पर पल्लू लिए नजर आती हैं। उनमें कई लोगों को कैटरीना कैफ का भी अक्स नजर आया। बहरहाल पर्सनल लाइफ में ईशा आधुनिक खयालों वाली महिला हैं और बिंदास तरीके से अपनी लाइफ जीती हैं। 
 
 
22 दिसम्बर 1987 को मुंबई में जन्मी ईशा दक्षिण भारतीय फिल्में कर चुकी हैं। आयुष्मान खुराना के साथ 'आर्टिकल 15' में भी नजर आई थीं और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'हमारा दिल आपके पास है' नामक हिंदी फिल्म भी कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
आमिर खान की बेटी इरा खान ने कहा कि 14 साल की उम्र में हुआ था मेरा शारीरिक शोषण