• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. milkha singh sunil gavaskar praised rakesh omprakash mehra film mere pyare prime minister
Written By

मिल्खा सिंह और सुनील गावस्कर ने की फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' की जमकर तारीफ

मिल्खा सिंह और सुनील गावस्कर ने की फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' की जमकर तारीफ - milkha singh sunil gavaskar praised rakesh omprakash mehra film mere pyare prime minister
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की सामाजिक मुद्दे पर आधारित अपकमिंग फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' अपनी रिलीज से पहले ही जमकर तारीफें बटोर रही है। चंडीगढ़ में आयोजित की गई फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के अवसर पर मिल्खा सिंह, सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, मुरली कार्तिक और किरण खेर फिल्म पर अपने प्यार की बौछार करते हुए नजर आए।


निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ इंडियन स्प्रिंटर मिल्खा सिंह अपनी बायोपिक पर एक साथ काम करने के बाद स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं। स्पोर्ट्स स्टार और निर्देशक के बीच विशेष दोस्ती के कारण, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने भारत के फ्लाइंग सिख और उनके सम्पूर्ण परिवार के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था।
 
मिल्खा सिंह ने फिल्म को देखने के बाद कहा, फिल्म का आइडिया बहुत ही भावुक और दिल को छू लेने वाला है। राकेश मेहरा मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं और जिस तरह से उन्होंने एक फिल्म में कहानी को दर्शाया वह शानदार है, बिलकुल रंग दे बसंती और भाग मिल्खा भाग की तरह जो एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी और दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थी। इसी तरह से मैं चाहता हूं और आशा करता हूं कि लोग उसी तरह का प्यार और स्वीकृति फिल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर को दें जिसकी यह फिल्म हकदार है।
 
फिल्म देखने के बाद किरण खेर हुईं भावुक 
चंडीगढ़ में स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद अभिनेत्री किरण खेर को यह फिल्म बहुत पसंद आई जिसे देख कर वह भावुक भी हो गई थीं। वही, क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मुरली कार्तिक और संजय मांजरेकर के साथ इस लाजवाब फिल्म का आनंद लिया।
 
सुनील गावस्कर ने कहा, यह एक बहुत ही प्यारी फिल्म है। सभी ने वास्तव में अच्छा अभिनय किया है, खासकर बच्चे- ओम ने। उन्होंने मेरा दिल जीत लिया है। फिल्म के जरिए शौचालय होने की आवश्यकता के बारे में एक महान और महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है। हमें कभी भी मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का एहसास नहीं हुआ है। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह फिल्म पूरे देश में संदेश देने में कामयाब होगी।
 
इससे पहले आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा की प्रशंसा करते हुए नजर आये, जब निर्देशक ने कोयम्बटूर में उनके लिए विशेष तौर पर फिल्म की स्क्रीनिंग आयोजन किया था। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अल्बिज़ुरी और नचिकेत पूर्णापत्रे फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय और लिरिक्स गुलजार द्वारा लिखे गए है। यह फिल्म 15 मार्च 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें
30 दिन में बना था फिल्म नोटबुक का यह अनोखा फ्लोटिंग सेट