शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. metoo anu malik to step down as judge from singing reality show
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 21 अक्टूबर 2018 (12:43 IST)

#Metoo का असर : ‘इंडियन आइडल 10’ के जज पैनल से हटेंगे अनु मलिक

#Metoo का असर : ‘इंडियन आइडल 10’ के जज पैनल से हटेंगे अनु मलिक - metoo anu malik to step down as judge from singing reality show
मुंबई। यौन उत्पीड़न के आरोपों के घेरे में आए अनुभवी और वरिष्ठ संगीतकार अनु मलिक को ‘इंडियन आइडल 10’ के जज के तौर पर हटने के लिए कहा गया है।
 
गायिका सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित के मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद दो उभरती गायिकाओं ने भी उनके खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाए हैं। एक सूत्र के अनुसार, संगीतकार सोमवार से गायिकी के रियलिटी शो के एपिसोड की शूटिंग नहीं करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते अनु मलिक इंडियन आइडल के जज के तौर पर हट जाएंगे। वह आगे किसी भी एपिसोड की शूटिंग नहीं करेंगे। वह सोमवार से शूटिंग नहीं करेंगे।
 
संगीतकार के एक अधिवक्ता ने गुरुवार को उनके खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारत के मी टू अभियान को उनके मुवक्किल के चरित्र हनन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। मलिक लगातार इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं।
 
प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान भी मलिक के बचाव में आए और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंडित जिस घटना के बारे में कह रही हैं उस समय वह भी वहां मौजूद थे लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं हुई। मलिक 2004 से प्रसारित हो रहे इंडियन आइडल के जज रहे हैं।
 
एक निजी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में इस बार विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ भी जज की भूमिका में हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अजय देवगन और प्रकाश झा की जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल