• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mandira bedi wrote emotional note on birth anniversary of her husband raj kaushal
Written By
Last Modified: रविवार, 15 अगस्त 2021 (17:59 IST)

पति राज कौशल की बर्थडे एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं मंदिरा बेदी, बोलीं- हमेशा एक सेलिब्रेशन होता था...

पति राज कौशल की बर्थडे एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं मंदिरा बेदी, बोलीं- हमेशा एक सेलिब्रेशन होता था... - mandira bedi wrote emotional note on birth anniversary of her husband raj kaushal
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का इस साल 30 जून को निधन हो गया था। राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा टूट गई थीं लेकिन अब उन्होंने खुद को संभाल लिया है और दोबारा काम पर लौट चुकी हैं। वह अक्सर अपने पति को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

 
वहीं राज कौशल के जन्मदिन पर मंदिरा ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने राज और अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों ब्लैक आउटफिट पहने मुस्कराते नजर आ रहे हैं।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए मंदिरा बेदी ने लिखा, 15 अगस्त को हमेशा एक सेलिब्रेशन होता था। स्वतंत्रता दिवस और राज का जन्मदिन। जन्मदिन मुबारक हो राजी। हम तुम्हें याद करते हैं और आशा करते हैं कि आप हमें देख रहे हैं और हमेशा की तरह हमारी पीठ थपथपा रहे हैं। तुम्हारी खाली जगह कभी नहीं भरेगी। उम्मीद है कि आप एक बेहतर जगह पर हैं। शांतिपूर्ण और प्यार से घिरे हुए। 
 
बता दें कि राज कौशल का 49 साल की आयु में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था। वह निर्देशक और प्रोड्यूसर थे। राज ने प्यार में कभी कभी, शादी का लड्डू और एंथनी कौन है जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 को राज कौशल से शादी की थी। दोनों की लव मैरिज थी।
 
ये भी पढ़ें
Future arranged marriages : लोटपोट कर देगा ये जोक