बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mandar chandwadkar aka bhide of taarak mehta ka ooltah chashmah tests positive for covid 19
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 मार्च 2021 (11:13 IST)

'तारक मेहता...' के सेट पर कोरोना विस्फोट, सुंदरलाल के बाद अब भिड़े की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
कोरोनावायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। बीते कुछ समय में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। इस महामारी का असर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर साफ देखने को मिल रहा है। कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं कि सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मास्टर भिड़े यानी मंदार चांदवादकर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 

 
मंदार ने खुद इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने बताया बीते कुछ समय से मुझे सर्दी खांसी की शिकायत थी। बीते दिन पूजा करते समय मैंने महसूस किया कि मैं कुछ भी सूंघ नहीं कर पा रहा हूं। जिसके बाद मैंने कोरोनावायरस टेस्ट करवाने का फैसला किया।
 
मंदार ने कहा, रिपोर्ट आने के बाद मुझे पता चला कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं। रिपोर्ट मिलने के बाद मैंने तुरंत तारक मेहता की टीम को इसकी जानकारी दी और कहा कि अब मैं तब शूट पर आऊंगा जब पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा। मैंने सोनालिका और पलक को भी टेस्ट कराने के लिए कहा। शो के एडी को कोल्ड है तो उसे भी मैंने कहा। शुक्र है उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।
 
बता दें कि मंदार से पहले दयाबेन के भाई सुंदर लाल का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी कोविड पॉजिटिव आए थे। जिसके बाद मयूर वकानी ने खुद को आइसोलेट कर लिया। फिलहाल मयूर वकानी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मयूर वकानी की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। 
 
तारक मेहता के सेट पर हुए इस कोरोना विस्फोट ने मेकर्स की टेंशन बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि सेट पर हर उस शख्स का कोरोना टेस्ट किया जाएगा जो मंदार और मयूर के संपर्क में आया है। वहीं पूरे सेट को सैनिटाइज भी किया जाएगा।
 
बीते कुछ समय में कई टीवी सितारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस लिस्ट में निक्की तंबोली़ नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अरिहा अग्रवाल, सतीश कौशिक जैसे सितारों का नाम शामिल है। इन सभी सितारों ने कोरोना होने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
ये भी पढ़ें
'हाथी मेरे साथी' के निर्देशक प्रभु सोलोमन ने बताया कैसा था घने जंगलों में फिल्म की शूटिंग करने का अनुभव