सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. malaal actor meezaan jaffrey clarifies rumours about his relationship with navya naveli nanda
Written By

क्या नव्या नवेली नंदा को डेट कर रहे हैं मिजान जाफरी? एक्टर ने बताया सच

Meezaan Jaffrey
बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी और संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल इस समय अपनी फिल्म 'मलाल' का धुआंधार प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया है और लगातार इसकी बातें हो रही हैं। यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज हो रही है।


मिजान जाफरी कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ स्पॉट किए गए थे, जिसके बाद से ही दोनों का नाम जुड़ रहा है। अब मिजाब ने एक इंटरव्यू में नव्या नवेली नंदा संग अपने रिश्ते पर सफाई दी है। मीजान जाफरी ने नव्या के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरों को अफवाह करार दिया। 
 
मिजान ने कहा, 'मेरा रिलेशनशिप पहले ही हेडलाइन्स बन गया था, लेकिन वो रिलेशनशिप नहीं था। हो सकता है कि मैं रिलेशनशिप में हूं, लेकिन नव्या के साथ नहीं। मैं अपनी दोस्त के साथ दिखता हूं, घूमता-फिरता हूं इसका ये मतलब नहीं है कि वो मेरी गर्लफ्रेंड है। शायद आपको मुझपर तब यकीन हो जाए जब मैं अपनी असली गर्लफ्रेंड के साथ आपको दिख जाऊं।’

नव्या नवेली नंदा के साथ नाम जोड़े जाने पर मिजान जाफरी ने आगे कहा, ये दूसरे शख्स के साथ बिल्कुल न्यायसंगत नहीं है। इस मामले में नव्या के लिए भी नहीं। मीडिया को थोड़ा इस बारे में सोचना चाहिए, हालांकि वो क्या कह रहे हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।
 
मिजान और शर्मिन सहगल फिल्म 'मलाल' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। मंगेश हादावाले ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और महावीर जैन फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाने दर्शकों को पसंद आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर की ता‍रीफ कर फंसीं तापसी पन्नू, आईं रंगोली चंदेल के निशाने पर