शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. madhuban song controversy mp minister issues stern warning to sunny leone
Written By
Last Modified: रविवार, 26 दिसंबर 2021 (18:07 IST)

'मधुबन' गाना विवाद, मप्र के गृह मंत्री की सनी लियोनी को चेतावनी

'मधुबन' गाना विवाद, मप्र के गृह मंत्री की सनी लियोनी को चेतावनी - madhuban song controversy mp minister issues stern warning to sunny leone
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी व शाकिब तोशी ने माफी मांग कर अपना विवादास्पद गाना 'मधुबन' तीन दिन में सोशल मीडिया से नहीं हटाया तो इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 
‘मधुबन' गाने पर सनी लियोनी द्वारा अश्लील डांस किए जाने पर पूछे गए सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। राधा मां हमारी भगवान ही हैं। अलग से इस देश में राधा के मंदिर हैं। मां राधा की पूजा होती है। 
 
उन्होंने कहा, शाकिब तोशी ऐसा एकाध गीत अपने धर्म पर बना सकते हैं क्या? हमारे धर्म की आस्था एवं हमारे धर्म पर चोट जरूर पहुंचाते हैं। इनका गाना 'मधुबन' ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी व शाकिब तोशी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें।
 
मिश्रा ने बताया, मैं विधि विशेषज्ञों से राय लूंगा। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी मांगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें
कुत्ता खड़ा है..! : पति की बहादूरी का मजेदार जोक