लिसा हेडन ने खास अंदाज में दी खुशखबरी
हॉट एक्ट्रेस लिसा हेडन ने अक्टूबर 2016 में डीनो ललवानी से शादी की थी और वे अब प्रेग्नेंट हैं। लिसा ने यह खबर एक खास अंदाज में दी है। उन्होंने एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वे बिकिनी पहने हुए हैं और उनका बेबी बम्प साफ नजर आ रहा है। बॉलीवुड में खुसर-पुसर हो रही है कि लिसा शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं इसलिए उन्होंने आनन-फानन शादी की।
लिसा ने अपनी शादी के कुछ दिन पहले ही कई प्रोजेक्ट्स छोड़ दिए थे। उन्हें एक बड़ी फिल्म का ऑफर भी मिला, लेकिन लिसा ने इनकार कर दिया। चेन्नई में जन्मी, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में पली बढ़ी लिसा आखिरी बार 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं। उनका काम बेहद पसंद किया गया।
लिसा का हॉट अंदाज... अगले पेज पर