शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. laxmi agarwal lawyer aparna bhatt files petition against deepika padukone film chhapaak makers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (11:41 IST)

दीपिका पादुकोण की 'छपाक' के खिलाफ कोर्ट में याचिका, क्रेडिट नहीं मिलने से नाराज वकील ने की रिलीज रोकने की मांग

दीपिका पादुकोण की 'छपाक' के खिलाफ कोर्ट में याचिका, क्रेडिट नहीं मिलने से नाराज वकील ने की रिलीज रोकने की मांग - laxmi agarwal lawyer aparna bhatt files petition against deepika padukone film chhapaak makers
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पिटीशन दायर की गई है। यह याचिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने दायर की है।

याचिका में अपर्णा भट्ट ने कहा कि उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का केस सालों तक लड़ा, लेकिन इस फिल्म में क्रेडिट नहीं दिया गया है। अपर्णा का कहना है कि उन्होंने फिल्म 'छपाक' की स्क्रिप्ट में भी काफी सहायता की थी। फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है।
 
इसके पहले फिल्म में आरोपी के नाम पर विवाद हुआ। आरोपी नदीम का नाम इस फिल्म में राजेश कर दिया गया। यह बात सामने आते ही दीपिका पादुकोण और मेकर्स का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ था।
ट्विटर पर 'राजेश' और 'नदीम' नाम ट्रेंड करने लगा। इसके बाद अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म में यह गलती सुधार ली गई है।
 
वहीं दीपिका पादुकोण के बीते दिनों को जेएनयू के आंदोलनकारी छात्रों के बीच पहुंचने के बाद भी सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा था। दीपिका के इस विरोध को लेकर सोशल मीडिया दो धड़े बन गए थे। कुछ विरोध कर रहे थे तो कुछ समर्थन में उतर आए थे। #boycottchhapaak ट्‍विटर पर टॉप ट्रेंड बन गया था।
 
फिल्म छपाक की बात करें तो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण संग विक्रांत मैसी, अंकित बिष्ट नजर आएंगे। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म छपाक, 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें
गुरु तो आखिर गुरु होता है भाई : यह चुटकुला जोर से हंसा देगा आपको