• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lara dutta reacts to online trolls calling her buddhi
Last Modified: शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (12:50 IST)

बूढ़ी और मोटी हो गई हैं, ऑनलाइन ट्रोलिंग पर लारा दत्ता ने दिया करारा जवाब

lara dutta reacts to online trolls calling her buddhi - lara dutta reacts to online trolls calling her buddhi
Lara Dutta On Trolling : पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रस लारा दत्ता इन‍ दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'रणनीति : बालाकोट एंड बियॉन्ड' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान हाल ही में लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू में ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर अपना अनुभव शेयर किया। 
 
लारा दत्ता ने उन लोगों को जवाब दिया हैं, जो उन्हें 'मोटी-बूढ़ी जैसे कमेंट्स करके ट्रोल करते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि इस तरह की नेगेटिविटी से निपटने के लिए वह क्या करती हैं। 
 
लारा दत्ता ने कहा, देखिए, व्यक्तिगत स्तर पर, मुझे लगता है कि मेरी सोशल मीडिया पर व्यापक उपस्थिति नहीं है। सोशल मीडिया पर मैं उतना ही हूं जितना मैं रहना चाहती हूं। अगर मुझे फॉलोअर्स, टिप्पणियों और इस तरह की चीजों का भूखा रहना है, तो मुझे इसके साथ आने वाली हर चीज लेने के लिए भी तैयार रहना होगा। 
लारा दत्ता ने कहा, इसलिए मेरे सोशल मीडिया फीड में केवल ऐसी चीजे हैं, जो मेरे लिए खास है। जिन्हें मैं वास्तव में उन लोगों के साथ साझा करना चाहता हूं जो वास्तव में मुझे फ़ॉलो कर रहे हैं। इसलिए, मेरे पास बहुत सारे फॉलोअर्स नहीं हैं, लेकिन जो लोग हैं वे प्रामाणिक रूप से वास्तविक लोग हैं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे बहुत ज्यादा ट्रोल्स या भद्दे कमेंट्स से नहीं निपटना पड़ता है। लोगों को अपनी राय रखने का अधिकार है, आप जानते हैं, और वे आपसे कुछ कहेंगे। बहुत से लोग कहते हैं, 'अरे बूढ़ी हो गई,' 'अरे मोटी हो गई।' क्या इससे वास्तव में मेरे जीवन में कोई फर्क पड़ने वाला है? ऐसा नहीं है मैं यह भी जानती हूं कि हैंडल के पीछे गुमनाम लोग हैं। मैं नहीं जानती कि ऐसा कोई व्यक्ति अपने जीवन में क्या कर रहा है। इसलिए, मैं किसी और के बारे में निर्णय नहीं ले सकती। यह ठीक है।
 
ये भी पढ़ें
टाइम 100 गाला में आयुष्मान खुराना ने की दुआ लिपा, काइली मिनॉग जैसे दिग्गजों से मुलाकात