रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kundali bhagya actress sana sayyad blessed with a baby girl
Last Modified: गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (16:50 IST)

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस सना सैयद बनीं मां, नवरात्रि में दिया प्यारी सी बेटी को जन्म

kundali bhagya actress sana sayyad blessed with a baby girl - kundali bhagya actress sana sayyad blessed with a baby girl
टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस सना सैयद के घर किलकारी गूंज गई है। एक्ट्रेस ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। सना सैयद ने साल 2021 में इमाद शम्सी संग शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने सितंबर 2024 में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, और अब फैंस के साथ मां बनने की गुड न्यूज शेयर की है।
 
सना सैयन ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, 'वेलकम बेबी गर्ल।' इसके साथ उन्होंने बताया कि वह 9 अक्टूबर 2024 को मां बनी हैं। 
 
वहीं सना सैयद ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा भी सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ कई तस्वीरें शेयर करके दी थी। इसमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा था। 
 
सना सैयद को 'कुंडली भाग्य' में पल्की के रोल में खूब पसंद किया गया था। लेकिन प्रेग्नेंसी के कारण उन्हें यह शो बीच में छोड़ना पड़ा था। अब सना मां बन चुकी हैं और वह अपने इस नए फेज को खूब इंजॉय करने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
रेखा के बारे में ऐसे खुलासे... रह जाएंगे दंग