रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when ratan tata linked up with actress simi grewal love story
Last Updated : गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (12:05 IST)

कभी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस संग रिलेशन में थे रतन टाटा, लेकिन अधूरी रह गई लव स्टोरी

when ratan tata linked up with actress simi grewal love story - when ratan tata linked up with actress simi grewal love story
भारत के दिग्गज उद्योगपित रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक की लहर है। रतन टाटा ने अपनी‍ जिंदगी में वो सब कुछ हासिल किया जिसका उन्होंने सपना देखा। सादगी भरी जिंदगी जीने वाले रतन टाटा करोड़ों लोगों की प्रेरणा थे। हालां‍कि वह उम्रभर अकेले ही रहे। 
 
रतन टाटा ने शादी नहीं की थी। हालांकि ऐसा नहीं है कि उनकी जिंदगी में कोई लड़की नहीं थीं। रतन टाटा ने कभी एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को डेट किया था। दोनों रिलेशनशिप में थे, और इसका खुलासा खुद सिमी ने साल 2011 में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया था। रतन टाटा उनसे शादी भी करना चाहते थे। लेकिन यह रिश्ता पहले ही टूट गया। 
 
रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त रहे। रतन टाटा जब सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous with Simi Garewal में आए थे, तो उन्होंने कई खुलासे किए थे।
 
सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा से पूछा था कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की? जवाब में रतन टाटा ने कहा था, बहुत सारी चीजें हुईं, जिन्होंने मुझे शादी करने से रोक दिया। टाइमिंग सही नहीं रही और फिर काम में इतना मशगूल हो गया कि टाइम ही नहीं रहा। मैं कई बार शादी करने के नजदीक पहुंचा, पर बात नहीं बनी।
 
रतन टाटा ने बताया था कि उन्हें चार बार प्यार और बात शादी तक भी पहुंची थी, पर किसी न किसी वजह से बात बिगड़ गई। कई बार ऐसा होता है कि मुझे पत्नी या परिवार न होने के कारण अकेलापन महसूस होता है। कभी-कभी मैं इसके लिए तरसता हूं। हालांकि, मैं कभी-कभी इस बात की आजादी का आनंद लेता हूं कि मुझे किसी और की भावनाओं या किसी और की चिंताओं के बारे में चिंता न करने की जरूरत नहीं है।
 
वहीं सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था, रतन और मेरा लंबा रिश्ता रहा है। वह एकदम परफेक्ट इंसान हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है और वह परफेक्ट जेंटलमैन हैं। पैसा कभी भी उनके लिए मायने नहीं रहा। जितना वह विदेश में रिलैक्स रहते हैं, इतना इंडिया में नहीं रहते।
ये भी पढ़ें
65 साल के संजय दत्त ने चौथी बार रचाई शादी, पत्नी मान्यता संग फिर लिए सात फेरे