रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 7 ranveer singh talk about his in laws house
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (12:47 IST)

कॉफी विद करण सीजन 7 : रणवीर सिंह ने खोले ससुराल के राज, बोले- बेंगलुरु जाता हूं तो...

Koffee With Karan Season 7
करण जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' के 7वें सीजन की शुरुआत 7 जुलाई को होने जा रही है। सीजन 7 एक्सक्लूसिवली डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगा। करण के शो के इस नए सीजन की शुरूआत सुपर एनर्जेटिक रणवीर सिंह और मॉम टू बी आलिया भट्ट के मजेदार एपिसोड से हो रही है जो काउच पर दिलखोल बातें करते नजर आए। 

 
ये दोनों ही स्टार्स हैप्पीली मैरिड हैं। लेकिन जब बात मैरिड लाइफ की आती है, तो आप सोच सकते है कि शादी के बाद एक दुल्हन को नए घर की चीजों को अपनाना पड़ता है लेकिन रणवीर सिंह का कुछ और ही कहना हैं। हमेशा एक चुनौती के लिए तैयार एक्टर ने साझा किया कि दीपिका पादुकोण से शादी करने के बाद से उनकी लाइफ और वॉर्डरोब कैसे बदल गई है।
 
रणवीर सिंह ने कहा, मैं अभी भी मैनेज कर रहा हूं। मैं अभी भी इसका पता लगा रहा हूं। शुरुआत करने के लिए, मेरे पास अब दो वार्डरोब हैं। जब मैं बेंगलुरु जाता हूं, तो एक स्पेशल वॉर्डरोब होती है - सफेद टी-शर्ट और ब्लू जींस। मैं उन्हें फेंकना नहीं चाहता।
 
शो में जब रणवीर से डेरिंग फैशनिस्टा वॉर्डरोब और एनर्जेटिक पर्सनालिटी के बारे में करण जौहर ने पूछा कि लेकिन जब अडॉप्टेशन की बात होती है तो कुछ मुश्किल पल भी होते है? जिस पर रणवीर सिंह ने कनफेस किया, 'हां, बिल्कुल। लेकिन अब हम 10 साल से साथ हैं। शुरू में तो उन्हें पूरी तरह से लग रहा था जैसे यह कौन है, यह क्या है? खासकर दीपिका की मां। ईमानदारी से कहूं तो उन्हें नहीं पता था कि मुझे क्या बनाना है। हमने एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से पेश आने के लिए समय लिया लेकिन अब वह मेरी मां की तरह हैं।
 
हॉटस्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रसारण विशेष रूप से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा, जिसमें कॉफी बिंगो, मैश्ड अप सहित नए टैटलटेल गेम्स के साथ-साथ ऑल टाइम फेवरेट रैपिड फायर - फैन्स को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाएगा।
ये भी पढ़ें
'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में आएगा 8 साल का लीप, अब यह एक्ट्रेस निभाएंगी द्वारका बाई का किरदार