शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kichcha sudeep film underworld ka kabzaa official trailer is out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 5 मार्च 2023 (13:34 IST)

किच्चा सुदीप की फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्जा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

किच्चा सुदीप की फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्जा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज | kichcha sudeep film underworld ka kabzaa official trailer is out
साउथ स्टार किच्चा सुदीप और उपेंद्र की फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्जा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए निर्माता आनंद पंडित साउथ इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं। आर चंदू के निर्देशन में बनी इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' हाई-वोल्टेज ड्रामा है। फिल्म में एक्शन और दमदार डायलॉग्स की भरमार है। 

 
फिल्म के ट्रेलर में किच्चा सुदीप का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा। उनका लुक काफी खतरनाक है। फिल्म की कहानी गैंगस्टर्स पर आधारित है। ट्रेलर में एक्शन के साथ एक से बढ़कर एक दमदार डायलॉग्स सुनने को मिल रहे हैं। ट्रेलर देखकर लोगों को 'केजीएफ' और 'केजीएफ चैप्टर 2' की याद आ गई है।
 
फिल्म का ट्रेलर अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आपके सामने कब्जा का ट्रेलर पेश करते हुए खुशी हो रही है। मेरे प्यारे दोस्त आनंद पंडित द्वारा निर्मित और आर चंदू द्वारा निर्देशित फिल्म। 
 
फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' में किच्चा सुदीप और उपेंद्र के अलावा श्रिया सरन, शिवा राजकुमार, कोटा श्रीनिवास राव, मुरुली शर्मा, नवाब शाह, दानिश अख्तर अहम भूमिका में है। यह फिल्म 17 मार्च, 2023 को पांच भाषाओं - कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रानी मुखर्जी संग शाहरुख खान के इंटीमेट सीन से नाराज हो गए थे आदित्य चोपड़ा, करण जौहर ने किया खुलासा