• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. केजीएफ 2 अभी भी जमी है सिनेमाघरों में, 6ठे सप्ताह में किया इतना कलेक्शन
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मई 2022 (18:01 IST)

केजीएफ 2 अभी भी जमी है सिनेमाघरों में, 6ठे सप्ताह में किया इतना कलेक्शन

KGFChapter2 sixth week box office collection | केजीएफ 2 अभी भी जमी है सिनेमाघरों में, 6ठे सप्ताह में किया इतना कलेक्शन
जहां इन दिनों कुछ ऐसी फिल्में हैं जो दो-चार शो नहीं चलती, कुछ हिट फिल्में भी दो सप्ताह में दम तोड़ देती हैं, वहीं केजीएफ 2 जैसी फिल्में भी हैं जो 6ठे सप्ताह में भी टिकी हुई है और फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं। केजीएफ 2 के स्क्रीन्स और दर्शकों की संख्या भले ही कम हो गई हो, लेकिन अभी भी सिनेमाघर में इस मूवी को दिखाया जा रहा है। 
छठे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार 32 लाख रुपये, शनिवार 55 लाख रुपये, रविवार 83 लाख रुपये, सोमवार 32 लाख रुपये, मंगलवार 28 लाख रुपये, बुधवार 27 लाख रुपये और गुरुवार को 22 लाख रुपये का कलेक्शन किया। छठे सप्ताह का कुल कलेक्शन 2.79 करोड़ रुपये रहा। 
 
इसके पहले फिल्म ने पहले सप्ताह (8 दिन) में 268.63 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 80.18 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 49.14 करोड़ रुपये, चौथे सप्ताह में 22.75 करोड़ रुपये, पांचवे सप्ताह में 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 6 सप्ताह (43 दिन) का कुल कलेक्शन हो गया 433.74 करोड़ रुपये। यह केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन का कलेक्शन है। 
ये भी पढ़ें
करणी सेना के आगे झुके 'पृथ्वीराज' के मेकर्स, अब यह होगा फिल्म का नाम