बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. KGF 2 will be premiered in RCB bio bubble
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (13:40 IST)

ब्लॉकबस्टर KGF चैप्टर 2 का आज RCB बायो बबल में किया जाएगा प्रीमियर

KGF 2
आजकल हर तरफ सिर्फ KGF: चैप्टर 2 के बॉक्स ऑफिस सक्सेस की ही बात हो रही है और हो भी क्यों न यह अपने आप में एक कमाल की फिल्म मानी जा रही है। ऐसे में फिल्म की जबरदस्त सफलता का जश्न RCB बायो बबल में आज खास तौर पर इसे प्रीमियर कर के मनाया जा रहा है।इस बात की जानकारी टीम के आधिकारिक हैंडल पर शेयर करते हुए इसके बीटीएस तैयारियों के बारे में बताया गया है। 
 
ऐसा लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलोर रॉकी भाई उर्फ यश की ऑन-स्क्रीन उपस्थिति का एंजॉय करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मेजर क्रिकेट टीम के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है, "आज रात RCB बायो बबल में "KGF चैप्टर 2 का स्पेशल प्रीमियर होगा और हम ब्लॉकबस्टर के लिए पूरी तरह तैयार हैं! यहां इसकी एक झलक देखिए। फॉलो करने के लिए बहुत कुछ है।"
 
14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में देशभर में रिलीज हो चुकी फिल्म KGF: चैप्टर-2 को प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। 
फिल्म को उत्तर-भारत में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। एक्सेल ने दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
ये भी पढ़ें
सोनम कपूर का बेबी बम्प के साथ लेटेस्ट फोटोशूट