• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kbc 16 amitabh bachchan recalls living with 8 people in room earn 400 monthly
Last Modified: शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (12:55 IST)

कभी एक कमरे में आठ लोगों के संग रहते थे अमिताभ बच्चन, इतनी थी पहली सैलरी

kbc 16 amitabh bachchan recalls living with 8 people in room earn 400 monthly - kbc 16 amitabh bachchan recalls living with 8 people in room earn 400 monthly
Amitabh Bachchan first salary : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय है। 81 साल की उम्र में भी बिग बी फिल्मों से लेकर टीवी शो और विज्ञापान तक सभी में काम कर रहे हैं। वह इन दिनों क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 16 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। 
 
इस शो में अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से सुनाते हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया। साथ ही उन्होंने अपनी पहली सैलरी के बारे में भी बताया। बिग बी ने खुलासा किया कि उनकी पहली कमाई महज 400 रुपए थी। 
 
केबीसी 16 में महाराष्ट्र के रहने वाले कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वो एमपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और उनके गांव में इस परीक्षा की तैयारी करने वाले लोगों के लिए सुविधा का अभाव हैं। ऐसे में उन्हें पुणे आना पड़ा, जहां वो एक कमरे में सात लोगों के साथ रहते हैं यानी एक कमरे में आठ लोग।
 
इसके बाद अमिताभ ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताते हुए कहा, इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। जब हम कॉलेज से पढ़ाई खत्म करके नौकरी ढूंढने निकले थे, तब हमें कोलकाता में 400 रुपए महीने की सैलरी पर नौकरी मिली थी। वहां पर हम 8 लोग एक कमरे में रहते थे। 
 
अमिताभ बच्चन ने बताया कि कमरे में रहने वाले सभी लोग इस बात को लेकर झगड़ते रहते थे कि आज कौन पलंग पर सोएगा और कौन जमीन पर। सभी खुश रहते थे और काफी मजा आता था। बेशक मुश्किलें थी, लेकिन वहां रहना अच्छा लगता था।
 
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह आखिरी बार 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे। अब वह जल्द ही सेक्शन 84 और साउथ फिल्म वेट्टैयान में दिखेंगे।