'मेरी क्रिसमस' से कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Merry Christmas Release Date Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में है। वहीं अब इस फिल्म से दोनों स्टार्स का फर्स्ट लुक पोस्टर और फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।
फर्स्ट लुक पोस्टर में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति का रेट्रो लुक नजर आ रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने लिखा, 'हमने क्रिसमस की खुशी के लिए इंतजार कम करने का फैसला किया। मेरी क्रिसमस 15 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
यह फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है। फिल्म 'मेरी क्रिसमस' को जॉनी गद्दार, बदलापुर और अंधाधुन के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को अलग-अलग को-एक्टर्स के साथ दो भाषाओं हिंदी और तमिल में शूट किया गया है।
'मेरी क्रिसमस' के हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद नजर आएंगे। वहीं तमिल संस्करण में राधिका शरतकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स हैं। फिल्म में अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे कैमियो में नजर आएंगी।