रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif vicky kaushal wedding mehendi ceremony
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (11:09 IST)

कैटरीना कैफ के हाथों में लगी विक्की कौशल के नाम की मेहंदी, 9 दिसंबर को लेंगे सात फेरे

Katrina Kaif
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को विक्की कौशल संग सात फेरे लेने वाली हैं। दोनों शादी के लिए सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में पहुंचे चुके हैं। इस होटल में कैटरीना और विक्की की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है।

 
कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स भी राजस्थान पहुंचे हैं। बीती रात इस कपल की संगीत सेरेमनी और मेहंदी सेरेमनी हुई। खबरों की माने तो संगीत से पहले कटरीना ने अपने हाथों पर सोजत की मेहंदी रचाई है। 
 
मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं विक्की और कैटरीना की संगीत सेरेमनी में राजस्थानी और पंजाबी थीम का तड़का लगा। बताया जा रहा है कि कैटरीना ने फिल्म 'सूर्यवंशी' के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस किया।
 
विक्की कौशल 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ के साथ एक भव्य मंडप में सात फेरे लेंगे। यह मंडप चारों तरफ से शीशे में बंद रहेगा। कैटरीना और विक्की की शादी में किसी भी फोटोग्राफर को फोटो खींचने की अनुमति नहीं मिली है। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को भी फोन ले जाने की इजाजत नहीं है।
 
ये भी पढ़ें
शादी का सूट : खूब मजेदार है ये जोक