गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif shares photo of her mehndi hands fans try to find vicky kaushals name in it
Written By
Last Modified: रविवार, 19 दिसंबर 2021 (11:48 IST)

कैटरीना कैफ ने फ्लॉन्ट की अपने हाथों की मेहंदी, फैंस ढूंढ रहे विक्की कौशल का नाम

कैटरीना कैफ ने फ्लॉन्ट की अपने हाथों की मेहंदी, फैंस ढूंढ रहे विक्की कौशल का नाम - katrina kaif shares photo of her mehndi hands fans try to find vicky kaushals name in it
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के बाद अगले दिन सवाई माधोपुर से हनीमून के लिए रवाना हो गए थे। यह कपल सवाई माधोपुर से पहले जयपुर और फिर वहां से दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली से दोनों मालदीव रवाना हो गए थे। 

 
हनीमून से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट से कैटरीना और विक्की की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। वहीं शादी के बाद दोनों ने अपनी वेडिंग की कई खूबसूरत तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की थी।
 
वहीं कैटरीना ने अब अपने हनीमून की एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीर में कैटरीना अपने हाथों में लगी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने दिल वाले इमोजी बनाई है।
 
इस तस्वीर में कैटरीना का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन वह हाथों में चूड़ा पहने निले समंदर के सामने अपनी खूबसूरत मेहंदी फैंस को दिखाती नजर आ रही हैं। 
 
कैटरीना कैफ की इस तस्वीर में फैंस उनके पिया विक्की कौशल का नाम ढूंढ रहे हैं। बता दें कि कैटरीना की मेहंदी में विक्की कौशल का नाम एक्ट्रेस की दाए हाथ की फिंगर रिंग पर लिखा हुआ है। 
ये भी पढ़ें
व्हाइट मोनोकिनी पर अनन्या पांडे ने पहनी जाली, बोल्ड तस्वीरें वायरल