• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif is taking fitness training olympic swimmer michael phelps
Written By

कैटरीना कैफ ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की तैयारी, ओलंपिक स्विमर से ले रही हैं ट्रेनिंग

कैटरीना कैफ ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की तैयारी, ओलंपिक स्विमर से ले रही हैं ट्रेनिंग - katrina kaif is taking fitness training olympic swimmer michael phelps
बॉलीवुड अभिेनत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबर है कि भारत के बाद कैटरीना एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाली हैं। सूत्रों की मानें तो ये यशराज फिल्म्स की टाइगर सीरीज की अगली फिल्म हो सकती है। इस प्रोजेक्ट के लिए कैटरीना के काम करना शुरू कर दिया है।
 
कैटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड की सबसे फिट हीरोइनों में शुमार हैं। हाल ही में कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। इसमें कैटरीना ओलंपिक स्विमर माइकल फेल्प्स के साथ फिटनेस ट्रेनिंग करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में कैटरीना माइकल से फिटनेस के कुछ खास टिप्स लेती दिख रही हैं। 
 
माइकल फेल्प्स इसके पहले भी तमाम बड़े सितारों को फिटनेस ज्ञान दे चुके हैं। उनकी टिप्स की खूबी फेफड़ों के सही इस्तेमाल के साथ शरीर में ऑक्सीजन का इनपुट बढ़ाने की रहती है। खबरों की माने तो कैटरीना ये ट्रेनिंग जिस फिल्म के लिए ले रही हैं, उसकी काफी सारी शूटिंग समंदर में और इसके भीतर होने वाली है।
 
कैटरीना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, इन इन इक्रेडिबल एथलीट मिशैल से मिलना हुआ है मैं बता नहीं सकती उनके साथ मेरा बहुत अच्छा टाइम गुजरा। मैं खुद एथलीट नहीं हूं लेकिन इतने सालों के डांस और ट्रेनिंग से मैं समझ गई हूं कि लिमिटेशन्स सिर्फ हमारे दिमाग में ही होते हैं। अगर आप अपनी लिमिट को दिमाग से निकाल दीजिये तो आप कुछ भी कर सकते हैं।
 
हाल ही में कैटरीना को जी सिने अवार्ड्स में फिल्म 'जीरो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। कैटरीना कैफ ने अभी हाल ही में भारत फिल्म की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में कैटरीना सलमान के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट का खुलासा, इस बीमारी से हैं परेशान