गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kasautii zindagii kay fame sneha bajaj aka shriya sharma now an advocate transformation look viral
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2024 (16:07 IST)

शोबिज की दुनिया छोड़ वकील बनीं ये एक्ट्रेस, कसौटी जिंदगी की से मिली थी घर-घर पहचान

Kasautii Zindagii Kay
स्टार प्लस के शो 'कसौटी जिंदगी की' मं स्नेहा बजाज का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली श्रेया शर्मा अब काफी बड़ी हो गई है। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली श्रेया शर्मा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है। 
 
श्रेया शर्मा अब शोबिज की दुनिया को अलविदा कहकर वकालत करने लगी हैं। श्रेया शर्मा का लुक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि ये वही बच्ची हैं, जो अब 27 साल की हो चुकी हैं। श्रेया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें मौजूद है।
 
27 साल की श्रेया शर्मा ने कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया है। 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा की बेटी स्नेहा बजाज के रोल में श्रेया हर किसी के दिल पर छा गई थीं। 
 
श्रेया शर्मा ने लागा चुनरी में दाग, रोबोट और चिल्लर पार्टी के अलावा कई तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। साल 2011 में उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवार्ड भी मिला था।
 
श्रेया शर्मा को आखिरी बार 2016 में तेलुगु फिल्म निर्मला कान्वेंट में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली। श्रेया अब वकील बन चुकी हैं और उन्होंने लॉ में ग्रेजुएशन किया है। वकील के तौर पर अब वह प्रैक्टिस कर रही हैं। 
 
20 साल में श्रेया शर्मा का अंदाज और लुक अब काफी बदल चुका है। श्रेया का जो ट्रांसफॉर्मेशन है, वह एकदम चौंकाने वाला है। वह काफी स्टनिंग और खूबसूरत हो गई हैं। हालांकि उनका वजन बढ़ गया है। 
 
ये भी पढ़ें
अनुपमा के सेट पर हुआ दर्दनाक हादसा, करंट लगने से क्रू मेंबर की मौत