गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aryan and kiara advani film bhool bhulaiyaa 2 shooting begins
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (17:27 IST)

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग हुई शुरू

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग हुई शुरू | kartik aryan and kiara advani film bhool bhulaiyaa 2 shooting begins
साल 2007 में आई अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के सीक्वल अभिनेता कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अहम रोल में दिखाई देंगी।


कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो कियारा के साथ नजर आ रहे हैं।
 
तस्वीर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'शुभारंभ।' तस्वीर में कियारा 'भूल भूलैया 2' का क्लैप बोर्ड लिए नज़र आ रही हैं। भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीज बाजमी कर रहे हैं।
 
फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के मुहूर्त शॉट के वक्त की कुछ झलकियां शेयर की हैं। इसमें निर्देशक अनीस बाजमी के साथ कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी भी नजर आ रहे हैं।

पिछले काफी दिनों से चर्चाएं रही हैं कि अक्षय कुमार 'भूल भुलैया 2' में एक खास रोल करने वाले हैं लेकिन अब तक ये बात साफ नहीं हो पाई है। 

'भूल भुलैया 2' टी-सीरीज के सीएमडी भूषण कुमार सिने वन स्टूडियो के मालिक मुराद खेतानी के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। ये फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
एले ब्यू‍टी अवॉर्ड्स 2019 में बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा अपना जलवा (फोटो)