सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kartik Aaryan wraps up Chandu Champion shoot tastes sugar after a year
Last Modified: गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (16:35 IST)

कार्तिक आर्यन ने एक साल बाद खाया मीठा, बोले- रसमलाई का स्वाद जीत जैसा...

चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक ने बॉडी बनाने के लिए मिठाई खाना छोड़ दिया था

Kartik Aaryan ate sweets after a year
Kartik Aaryan : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। कार्तिक अपनी हर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वह जल्द ही कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए कार्तिक ने 1 साल तक मीठा नहीं खाया। 
 
ऐसा में फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद कबीर खान ने अपने हाथों से कार्तिक को उनकी फेवरेट मिठाई रसमलाई खिलाई। कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने एक साल से चीनी नहीं खाई थी। 
 
वीडियो में कबीर खान कार्तिक को अपने हाथों से रसमलाई खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कार्तिक के चेहरे पर मीठा खाने की खुशी देखते ही बन रही है। वीडियो में कबीर कह रहे है, पूरा खाओगे। देखो तुम्हारी ये बॉडी हमारी है। भूल भुलैया फिल्म का सफर अब शुरू होगा। 
 
कार्तिक रसमलाई खाते हुए कहते हैं, पूरा खिलाओगे तो बहुत गिल्ट महसूस होगा। इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, इस रसमलाई का स्वाद जीत जैसा है। आखिरकार एक साल बाद चीनी खा रहा हूं! 
 
उन्होंने लिखा, एक साल से अधिक की इंटेंस तैयारी और दुनिया भर में 8 महीने की दिन-रात शूटिंग के बाद, आज हमने शूटिंग पूरी की। इस मौके पर मेरी पसंदीदा मिठाई रसमलाई, वो भी स्वयं कबीर खान के हाथों! इससे अच्छा और क्या ही हो सकता है! डायरेक्टर कबीर खान ने मेरे लिए फिल्म के जरिए ये चैलेंजिंग रास्ता बनाया। आप मेरे लिए इंस्पिरेशन हैं सर। 
 
फिल्म 'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
देवानंद की 110 सदाबहार फिल्मों की होगी नीलामी, एक्टर से जुड़ी सबसे नायाब चीजों पर लगेगी बोली