कार्तिक आर्यन को महंगा पड़ा सिद्धिविनायक मंदिर जाना, इस वजह से पुलिस ने काटा चालान  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में फिल्म की रिलीज के बाद कार्तिक आर्यन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। 
				  																	
									  
	
	 
	लेकिन सिद्धिविनायक मंदिर जाना कार्तिक आर्यन को थोड़ा महंगा पड़ गया। पुलिस ने एक्टर का चालान काट दिया। खबरों के अनुसार कार्तिक ने अपनी कार को गलत साइड में पार्क कर दिया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनका चालान का दिया।
				  
	 
				  				  
	बता दें कि फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन अहम किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। 
	Edited By : Ankit Piplodiya