बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan gaining weight for freddy up to 14 kg
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (11:39 IST)

'फ्रेडी' के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाया 14 किलो वजन, साइकोटिक डेंटिस्ट के किरदार में आएंगे नजर

kartik aaryan
कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदी पर है। 'भूल भुलैया 2' की जबरदस्त सफलता के बाद कार्तिक अब फिल्म 'फ्रेडी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह एक साइकोटिक डेंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 

 
फिल्म 'फ्रेडी' के लिए कार्तिक आर्यन ने जबरदस्त मेहनत की है। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन 14 किलो बढ़ाया। कार्तिक की हमेशा से लीन बॉडी रही है, ऐसे में वजन बढ़ाना उनके लिए काफी मुश्किल था। इस बात का खुलासा उनके ट्रेनर समीर ने एक इंटरव्यू में किया है।
 
सेलिब्रिटी ट्रेनर समीर जाऊरा ने बताया कि कार्तिक आर्यन का अपने काम के लिए डेडिकेशन नेक्स्ट लेवल का है। उन्होंने सही वर्कआउट और डाइट प्लान को फॉलो किया। ये काम कार्तिक के लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि हमेशा से उनकी लीन बॉडी रही है। 
 
इस फिल्म के बारे में कार्तिक आर्यन ने कहा, फ्रेडी सबसे दिलचस्प और आश्चर्यजनक स्क्रिप्ट में से एक है, जिसे मैंने कभी नहीं पढ़ा। जब मैंने देखा कि मुझे इस कैरेक्टर के लिए वजन बढ़ाने की भी जरूरत होगी, मैं अन्य तैयारियों के साथ इसकी भी तैयारी शुरू की दी। 
 
फिल्म फ्रेडी में कार्तिक के साथ अलाया एफ लीड रोल में नजर आने वाली हैं। यह पहली बार होगा जब कार्तिक पर्दे पर एक साइकोटिक रोल निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 2 दिसंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
कानूनी पचड़े में फंसी 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत, दर्ज हुई एफआईआर