मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan first look from bhool bhulaiyya 2 out
Written By

रिलीज हुआ 'भूल भूलैया 2' का फर्स्ट लुक, अक्षय कुमार के अंदाज में नजर आए कार्तिक आर्यन

रिलीज हुआ 'भूल भूलैया 2' का फर्स्ट लुक, अक्षय कुमार के अंदाज में नजर आए कार्तिक आर्यन - kartik aaryan first look from bhool bhulaiyya 2 out
पिछले काफी समय से साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भूलैना' के सीक्वल की चर्चा हो रही थी। अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर की फिल्म भूल भुलैया एक मलयालम फिल्म की रीमेक थी। खबर थी कि फिल्म में अक्षय कुमार वाला किरदार कार्तिक आर्यन निभाते नजर आएंगे। अब फिल्म में कार्तिक आर्यन के फर्स्ट लुक को ऑफिशियल जारी कर दिया गया है।

कार्तिक ने खुद अपने फर्स्ट लुक की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'भूतों को भगाने वाला पूरी तरह से अंदर जाने के लिए तैयार है। हरे राम हरे राम, हरे कृष्णा हरे राम।'
कार्तिक आर्यन का लुक ठीक वैसा ही है जैसा 2007 में आई भूल भूलैया में अक्षय का था। कार्तिक पीले रंग धोती और कुर्ता में नजर आ रहे हैं, उन्होंने रुद्राक्ष की माला और ब्रेसलेट्स पहन रखे हैं। साथ ही सिर पर भी पीला कपड़ा बांधा हुआ है। चार्मिंग और कूल लुक के बाद कार्तिक का यह अवतार मजेदार है।
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के बैनर तले हो रहा है। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। वहीं सिने 1 स्टूडियोज के मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार भी भूषण कुमार के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 31 जुलाई को रिलीज होगी।

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में सारा अली खान के साथ 'लव आजकल 2' की शूटिंग खत्म ही की है। वह इस समय 'पति, पत्नी और वो' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
गाय पर निबंध क्यों नहीं लिखा : यह चुटकुला पढ़कर हंसी निकल जाएगी